डूंगरपुर. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, 15 मई को मुम्बई से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गृह जिले डूंगरपुर लौटे थे. इनमें से सोमवार की देर रात को आई 10 पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 119 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव आंकड़ा 134 हो गया है. वहीं, इससे पहले जिले में केवल 15 कोरोना मरीज ही थे और इसमें से भी 6 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके थे.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि जिले में 10 कोरोना मरीजो में से चाडोली क्षेत्र के 2, सीमलवाड़ा क्षेत्र के 2, चिखली क्षेत्र के 2, डूंगरपुर क्षेत्र के 2 और 2 अन्य मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आए मरीज जिले के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे, जिन्हें अब डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.
पढ़ें- डूंगरपुर: बिहार, यूपी और झारखंड के 1507 मजदूरों की होगी घर वापसी
वहीं, उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, ताकि संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सके. इधर, पॉजिटिव मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें गांवों में सर्वे में जुटी हुई है तो वहीं कोरोना मरीजों के कांटेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है.