डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डेडली गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के कब्जे से दांव पर लगे 31 हजार 870 रुपए बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक कार भी जब्त की गई है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, मुखबीर के जरिए सूचना पर डेडली गांव में विश्राम भगोरा के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई. इस दौरान तीन व्यक्ति मकान से बाहर निकले और पुलिस को देखते ही जंगल में भाग गए. वहीं घर के आंगन पर एक चारपाई पर तीन व्यक्ति बैठे ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे और दांव पर रुपए लगे हुए थे.
यह भी पढ़ें: सरपंच की दबंगई: 2 दिन पहले बनाई गई बाउंड्री वॉल को तुड़वाया, सरपंच और समर्थक गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से यूसुफ भाई मलिक मुसलमान, गुलाम अहमद निवासी गांधीनगर गुजरात, स्वामी जनक भारथी निवासी विजापुर मेहसाणा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से भागे तीनों आरोपियों के नाम अशोक पटेल निवासी मेहसाणा गुजरात, अकरम शेख और यूसुफ खान निवासी गांधीनगर गुजरात फरार हो गए है. पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 52 ताश के पत्ते समेत दांव पर लगे 31 हजार 870 रुपए जब्त कर लिए हैं. उनके पास से एक गुजरात नंबर की कार भी जब्त की है. पुलिस मामले में जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.