डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अन्तरराजीय लूट गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके कब्जे से लूटी गई चार बाइक भी बरामद की है.
सदर थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया, 26 अप्रैल को एक पेट्रोल पंप के सेल्समेन ने उसके व उसके दो साथियों के साथ तीजवड़ के पास तीन बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने 37 हजार की लूट के साथ बाइक भी लूटकर फरार हो गए थे. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर अलग-अलग टीम गठित की गई और घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें: दौसा: अपहरण और लूट का आरोपी शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने संदेह होने पर गड़ामोरैया निवासी राहुल बरंडा, रत्नावाडा निवासी मोतीलाल और तीजवड़ निवासी ताराचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डूंगरपूर में लूट की 12 वारदातें और गुजरात में वारदातें करना कबूल किया. वहीं पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चार बाइक भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में बदमाशों का आतंक...राह चलते लोगों के साथ मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदात
इधर, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है.