डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में एमबीबीएस के तीनों बैच के 400 छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कोरोना जांच के बाद छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया गया है. वहीं कोविड-19 की 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनकी ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि 11 माह बाद कॉलेज में एक बार फिर ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं. छात्रों को वेलकम लेक्चर में कोरोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने के लिए कहा गया है. मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष तीसरे बैच के 150 सीटों पर प्रवेश दिया गया है. वर्ष 2019 में 150 सीटों पर छात्रों का प्रवेश हुआ था. वहीं पहले वर्ष 2018 में 100 सीटों पर प्रवेश हुआ था. केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में 50 सीटों की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद यहां प्रथम वर्ष में 150 सीटों पर प्रवेश शुरू कर दिया गया था. इस तरह वर्ष 2018 के 100, वर्ष 2019 के 150 और वर्ष 2020 के 150 यानी कुल 400 एमबीबीएस छात्र-छात्राएं अध्यनरत है.
पढ़ें: सचिन पायलट की खाट टूटने की जांच की मांग दर्शाता है कि BJP किसानों को लेकर कितनी गंभीर हैः खाचरियावास
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि मार्च 2020 में कोरोना काल के चलते मेडिकल कॉलेज बंद हो गया था. इसके बाद छात्रों को उनके घर भेज दिया गया था और तब से ही छात्र अपने-अपने घरों पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. राज्य सरकार के आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों से कॉलेज में प्रवेश लेने के 48 घंटे पहले कोरोना जांच करवाई गई. छात्रों को वेलकम लेक्चर में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि हर साल लाखों छात्र एमबीबीएस में सिलेक्शन को लेकर मेहनत करते हैं लेकिन इसमें कुछ छात्र सफल हो पाते हैं.
मई महीने से शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
मेडिकल कॉलेज में डीएनबी पीजी डिप्लोमा को लेकर डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड का निरीक्षण हो चुका है. मार्च-अप्रैल में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद मई माह से कॉलेज में पांच डिप्लोमा पीजी कोर्स शुरू हो जाएंगे. प्रिंसिपल के अनुसार 5 वर्ष में फैमिली मेडिसिन, स्त्री रोग विभाग, शिशु रोग, नेत्र रोग, निश्चेतना विभाग में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी भी तैयारी शुरू कर दी है.