डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में पुलिसकर्मी के बेटे पर तलवार से जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार 6 जुलाई की रात को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी के बेटे पर कार में आये तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. जिसमे पुलिसकर्मी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने पीड़ित के बताए अनुसार आरोपियों की स्विफ्ट कार पर लिखे वागदरी के आधार पर छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नागेन्द्रसिंह उर्फ डेनी पुत्र विक्रमसिंह चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी वागदरी, शक्तिसिंह पुत्र रणजीत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी खांदू कॉलोनी बांसवाडा हाल हाउसिंग बोर्ड डूंगरपुर एवं सत्यपाल सिंह उर्फ प्रतीक पुत्र कल्याणसिंह निवासी माथुगामडा हाल हाउसिंग बोर्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
आपको बता दें कि पीड़ित युवराज सिंह चौहान निवासी बिलुडा हाल पुलिस लाइन डूंगरपुर में रहता है. युवराज सिंह हेड कॉन्स्टेबल प्रवीणसिंह के पुत्र है. 6 जुलाई को रात के समय युवराज सिंह और यशवर्धनसिंह शक्तावत निवासी नवलखा कंपा दोनों पुलिस लाइन में साई मंदिर के पास घूम रहे थे. अचानक पीछे से एक स्विफ्ट कार में आये तीन लोगों ने तलवार और लठ से हमला कर दिया. हमले में युवराज सिंह के सिर पर तलवार लगी जिससे उसे कई जगह चोटे आई, घटना पुरानी रंजिश की वजह से बताई जा रही है.