डूंगरपुर. शहर के पुराना अस्पताल सहित जिले के 18 सरकारी और एक निजी अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो चूका है. इन केंद्रों पर 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक गंभीर बिमारी से ग्रस्त लोगों को वैक्सिन लगाईं जा रही है.
डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण में जिला स्तर पर जिला अस्पताल डूंगरपुर, पुराना अस्पताल और उप जिला अस्पताल सागवाडा के साथ जिले के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड का वैक्सीनेशन निःशुल्क लगाया जा रहा है.
पढ़ें- डूंगरपुर: पटवारी और गिरदावर संघ ने किया कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, पटवारियों की पेनडाउन हड़ताल शुरू
जिले में आयुष्मान भारत, महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सूचीबद्ध अस्पताल जील हाॅस्पीटल सागवाडा में भी कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है. यहां पर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को 250 रूपये प्रति डोज देना होगा.
डूंगरपुर बच्चा चोरी मामला: अस्पताल प्रशासन के खिलाफ फूटा आक्रोश, महिलाओं का अस्पताल और कलेक्ट्री पर हंगामा
डूंगरपुर में जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से 5 दिन का बच्चा चोरी होने की घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. ऐसे में शहर की महिलाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अस्पताल पहुंच गई. जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.