डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना पुलिस ने मोबाइल शॉप से स्मार्टफोन चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है. धंबोला थाना पुलिस के अनुसार करावाड़ा निवासी पोपटलाल पाटीदार ने 12 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि उसके सीमलवाड़ा में एक किराए की दुकान है, जिसमें वह इलेक्ट्रिक सामान और मोबाइल की दुकान चलाता है. 12 नवंबर की रात चोरों ने उसके दुकान में सेंध लगाई और दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल चोरी कर ले गए. घटना के बाद इसकी रिपोर्ट धंबोला थाने में दर्ज करवाई गई.
पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत
थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि मुखबीरों से अपराध में लिप्त बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया. वहीं तकनीक का प्रयोग करते हुए भी पड़ताल की तो कई अहम सुराग हाथ लगे. इस दौरान पुराने शातिर चोरों पर निगरानी रखी तो एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. जिस पर परमेश्वर रोत निवासी नागरिया पंचेला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी परमेश्वर रोत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके कब्जे से चोरी किये स्मार्टफोन भी बरामद कर लिए हैं.