ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : राजस्थान में यहां नावों के जरिए वोट देने पहुंचे मतदाता...

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:52 PM IST

पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. कडाणा बांध के टापू में बसे डूंगरपुर जिले के गांव के मतदाता नावों के जरिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Polling in Dungarpur, Panchayati Raj Election in Dungarpur
मतदाताओं ने नावों के जरिए पंहुचकर किया मतदान

डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. चिखली पंचायत समिति के कई गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर एरिया में आते हैं. कोचरी पंचायत के सलाखडी गांव कडाणा बांध के 4 टापुओं पर बसा है, जहां करीब 100 मकान हैं और उनमें 360 मतदाता हैं, जिनके आने-जाने के लिए कोई पक्की या पगडंडी, सड़क नहीं है. टापू के कारण चारों ओर पानी है. ऐसे में ये लोग नावों के जरिए कोचरी मतदान केंद्र तक पंहुचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कडाणा बांध के टापू पर बसने वाले मतदाताओं ने नावों के जरिए पंहुचकर किया मतदान

नावों से पहुंच रहे मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो लोगों ने बताया कि उनके आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में घर के कोई छोटे-मोटे काम हों तो वे नावों से ही आना-जाना करते हैं. खाने-पीने की सामग्री के लिए भी वे लोग नाव से गांव तक आते हैं और फिर अपने घरों तक जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार टापुओं पर ही बसते हैं.

पढ़ें- LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, मतदान जारी

पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत दोपहर 12 बजे तक 31.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें चिखली में 35.75 प्रतिशत, सीमलवाड़ा में 32.32 प्रतिशत और गलियाकोट में 26.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

डूंगरपुर. जिले में दूसरे चरण के तहत सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट पंचायत समितियों में मतदान हो रहा है. चिखली पंचायत समिति के कई गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर एरिया में आते हैं. कोचरी पंचायत के सलाखडी गांव कडाणा बांध के 4 टापुओं पर बसा है, जहां करीब 100 मकान हैं और उनमें 360 मतदाता हैं, जिनके आने-जाने के लिए कोई पक्की या पगडंडी, सड़क नहीं है. टापू के कारण चारों ओर पानी है. ऐसे में ये लोग नावों के जरिए कोचरी मतदान केंद्र तक पंहुचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

कडाणा बांध के टापू पर बसने वाले मतदाताओं ने नावों के जरिए पंहुचकर किया मतदान

नावों से पहुंच रहे मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो लोगों ने बताया कि उनके आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में घर के कोई छोटे-मोटे काम हों तो वे नावों से ही आना-जाना करते हैं. खाने-पीने की सामग्री के लिए भी वे लोग नाव से गांव तक आते हैं और फिर अपने घरों तक जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार टापुओं पर ही बसते हैं.

पढ़ें- LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, मतदान जारी

पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत दोपहर 12 बजे तक 31.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें चिखली में 35.75 प्रतिशत, सीमलवाड़ा में 32.32 प्रतिशत और गलियाकोट में 26.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.