डूंगरपुर. शहर में सोमवार को कुछ बदमाशों ने पुलिस के साथ मारपीट की. ये पुलिसकर्मी पुलिस लाईन के सामने राहगीरों को परेशान कर रहे बदमाशों को पकड़ने गए थे. जहां बदमाशों ने पुलिस वालो पर हमला कर दिया.
पढ़ेंः झालावाड़: मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट
बदमाशों की ओर से लोहे की रॉड से किए हमले में एक पुलिसकर्मी के हाथ पर काफी चोंट आई जिससे वह लहूलुहान हो गया. हमले के बाद 2 बदमाश मौके से भाग गए, जबकि एक को पकड़ लिया है. वहीं, घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज करवाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्री कॉलोनी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने तीन बदमाश युवक शराब के नशे में आने-जाने वाले राहगीरों को परेशान कर रहे थे. यह देख कुछ ही दूरी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल और जीवराज बदमाशों को रोकने गए तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी.
देखते ही देखते एक बदमाश ने पीछे की ओर पड़ा एक छोटा फावड़ा उठाकर लिया और हमला कर दिया. जिस पर बचाव में पुलिसकर्मी बाबूलाल ने डंडा आगे कर दिया, लेकिन फावड़ा खिसककर उसके हाथ पर लगा, जिससे उसे गंभीर चोंट आई. इसके बाद माहौल गर्मा गया और लोग एकत्रित हो गए.
पुलिसकर्मी के घायल होते ही बदमाश मौके से भागने लगे, जिस पर मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों ने एक बदमाश को भागते हुए पकड़ लिया. वहीं, दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घायल जवान को डूंगरपुर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया.
फरार बदमाशों की पुलिस तलाश में जुट गई है. दोनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात है, लेकिन शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन के सामने रोड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.