ETV Bharat / state

कांकरी डूंगरी उपद्रवः मामले का मुख्य आरोपी बनवारीलाल जयपुर से गिरफ्तार - डूंगरपुर की खबर

डूंगरपुर में कांकरी डूंगरी उपद्रव को भड़काने का मुख्य आरोपी बनवारीलाल जयपुर से गिरफ्तार हो गया है. आरोपी बिजली निगम जयपुर के सहायक तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है.

कांकरी डूंगरी उपद्रव, Kakri Dungri nuisance
कांकरी डूंगरी उपद्रव का मुख्य आरोपी गरिफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:37 PM IST

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे सामान्य वर्ग के 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर एक साल पहले सितंबर में नेशनल हाईवे 48 पर उपद्रव हुआ था. उपद्रव को भड़काने के मामले में मुख्य आरोपी को जयपुर बिजली विभाग में तकनीकी सहायक बनवारीलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि कांकरी डूंगरी उपद्रव भड़काने के आरोपी बनवारीलाल मीणा पुत्र राम अवतार मीणा निवासी भारमल का पूरा सांथा थाना महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिजली निगम जयपुर के सहायक तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है.

पढ़ेंः डूंगरपुर : कांकरी डूंगरी उपद्रव में पुलिस केस में नाम लिखवाने के शक में हुई थी आरएसी जवान की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर पिछले साल सितंबर में हुए काकरी डूंगरी उपद्रव के दौरान आंदोलनकारियों को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वहीं, उपद्रव के दौरान हाईवे जामकर भारी तोड़फोड़ और नुकसान पंहुचाया गया था. इस मामले में बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया गया था और मामले की जांच सदर थानाधिकारी कर रहे थे.

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे सामान्य वर्ग के 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर एक साल पहले सितंबर में नेशनल हाईवे 48 पर उपद्रव हुआ था. उपद्रव को भड़काने के मामले में मुख्य आरोपी को जयपुर बिजली विभाग में तकनीकी सहायक बनवारीलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि कांकरी डूंगरी उपद्रव भड़काने के आरोपी बनवारीलाल मीणा पुत्र राम अवतार मीणा निवासी भारमल का पूरा सांथा थाना महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिजली निगम जयपुर के सहायक तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है.

पढ़ेंः डूंगरपुर : कांकरी डूंगरी उपद्रव में पुलिस केस में नाम लिखवाने के शक में हुई थी आरएसी जवान की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर पिछले साल सितंबर में हुए काकरी डूंगरी उपद्रव के दौरान आंदोलनकारियों को भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वहीं, उपद्रव के दौरान हाईवे जामकर भारी तोड़फोड़ और नुकसान पंहुचाया गया था. इस मामले में बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया गया था और मामले की जांच सदर थानाधिकारी कर रहे थे.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.