डूंगरपुर. जिले के शिक्षक संघ शेखावत की ओर से शिक्षकों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के आव्हान पर सोमवार को संगठन से जुड़े जिलेभर के शिक्षक कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद जिला अध्यक्ष मणिलाल मालीवाड़ के नेतृत्व में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए.
पढ़ें- बीजेपी और काग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, निर्दलीयों को रिझाने के लिए प्रलोभन का दौर शुरू
वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में शिक्षको ने महंगाई भत्ते पर लगाईं गई रोक को हटाने, पारदर्शी एवं स्थाई तबादला नीति लागू करने, पुरानी पेंशन को लागू करने, स्कूल समय वृद्धि को वापस लेने, एकीकरण के नाम पर बंद किये गए स्कूलों को फिर से शुरू करने, संविदा और ठेकाकर्मियों को स्थायी करने के साथ ही कुक कम हेल्पर को 18 हजार रुपये का मानदेय देने, पोषाहार कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान करने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बिजली की बढ़ी हुई दरो को वापस लेने सहित अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की है. शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.