डूंगरपुर. नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है. केन्द्रीय शहरी मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में अवार्ड के लिए प्रदेश के एक मात्र डूंगरपुर निकाय का चयन हुआ है. इसके लिए डूंगरपुर नगर परिषद को 20 नवम्बर को दिल्ली में अवार्ड से नवाजा जाएगा.
नगर परिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में डूंगरपुर नगर परिषद का चयन हुआ है. इस सम्बन्ध में केन्द्रीय शहरी मंत्रालय की ओर से उन्हें सूचित करते हुए आमंत्रण दिया गया है. उन्होंने बताया की 20 नवम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों निकाय को ये अवार्ड दिया जाएगा.
कलासुआ ने बताया की डूंगरपुर निकाय प्रदेश का एक मात्र निकाय है जिसे ये अवार्ड दिया जाएगा. इधर, स्वच्छता सर्वेक्षण में अवार्ड के लिए चयनित होने पर परिषद की ओर से डूंगरपुर के स्वच्छता प्रहरी और सभी सफाईकर्मियों का धन्यवाद दिया गया. कलासुआ ने सभी सफाईकर्मीयो को इस सम्मान का अधिकारी बताते हुए सभी का मुंह मीठा करवाया.