डूंगरपुर. दो मासूम बच्चों को पानी के टब में डूबोकर मारने और फिर उनके शव दफनाने के मामले में सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच के लिए सोमवार देर शाम को बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. रामसागड़ा थानाधिकारी ने बताया कि एफएसएल टीम ने जिस जगह पर बच्चों को हत्या के बाद दफनाया गया था वहां से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.
पढ़ें: नशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप
थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि शरम गांव में 3 जून को दो बच्चों विशाल (3) और निशा (5) की पानी के टब में डूबोकर हत्या कर दी गई थी. सौतेली मां ने सामान्य मौत बताकर दोनों के शवों को दफना दिया. चार दिन बाद सौतेली मां के कबूलनामे के बाद पूरा मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी सौतेली मां दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी सास के साथ बच्चों को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते उसने बच्चों को मारने की योजना बनाई थी.
बच्चों को मारने के बाद आरोपी सौतेली मां खुद भी आत्महत्या करना चाहती थी. लेकिन दोनों को मारने के बाद उसका मन बदल गया और उसने आत्महत्या नहीं की.