ETV Bharat / state

डूंगरपुरः ST अभ्यर्थियों द्वारा NH-8 पर जाम का मामला, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव - Jam on NH-8 in Dungarpur

डूंगरपुर में गुरुवार को एसटी अभ्यर्थियों ने NH-8 पर पत्थर डालकर हाईवे को जाम कर दिया. इससे उदयपुर से अहमदाबाद का मार्ग अवरुद्ध हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

Picketing of ST candidates,  Dungarpur latest news,  Jam on NH-8 in Dungarpur
अभ्यर्थियों ने NH-8 पर लगाया जाम
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:07 PM IST

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती-2018 में टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी अभ्यार्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी पिछले 18 दिनों से नेशनल हाईवे 8 के किनारे कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाले बैठे हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने पहाड़ी से उतर कर हाईवे जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों के हाईवे पर उतरते ही हाईवे जाम हो गया और उदयपुर से अहमदाबाद का मार्ग अवरुद्ध हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस का जाप्ता मौके पर भेजा गया.

अभ्यर्थियों ने NH-8 पर लगाया जाम

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता जाम स्थल पर पहुंची, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार जाम स्थल पर करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं.

पढ़ें- कृषि विधेयक से होगा पूंजीपतियों को फायदाः राजेंद्र यादव

जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट कर दिया है. उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले वाहनों को मोतली मोड़ से डूंगरपुर शहर होकर बिछीवाड़ा की ओर निकाला जा रहा है. साथ ही अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाले वाहनों को बिछीवाड़ा से डूंगरपुर मुख्यालय होते हुए मोतली मोड़ की तरफ डाइवर्ट किया गया है. फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले में सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है. इसके बाद ही आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत को लेकर कोई प्रतिनिधि मंडल जाएगा.

डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती-2018 में टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1167 पदों को एसटी अभ्यार्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी पिछले 18 दिनों से नेशनल हाईवे 8 के किनारे कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाले बैठे हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने पहाड़ी से उतर कर हाईवे जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों के हाईवे पर उतरते ही हाईवे जाम हो गया और उदयपुर से अहमदाबाद का मार्ग अवरुद्ध हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस का जाप्ता मौके पर भेजा गया.

अभ्यर्थियों ने NH-8 पर लगाया जाम

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता जाम स्थल पर पहुंची, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार जाम स्थल पर करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं.

पढ़ें- कृषि विधेयक से होगा पूंजीपतियों को फायदाः राजेंद्र यादव

जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट कर दिया है. उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले वाहनों को मोतली मोड़ से डूंगरपुर शहर होकर बिछीवाड़ा की ओर निकाला जा रहा है. साथ ही अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाले वाहनों को बिछीवाड़ा से डूंगरपुर मुख्यालय होते हुए मोतली मोड़ की तरफ डाइवर्ट किया गया है. फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले में सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है. इसके बाद ही आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत को लेकर कोई प्रतिनिधि मंडल जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.