डूंगरपुर. जिले पुलिस और नगर परिषद की ओर से आयोजित यह रैली करीब आधा किलोमीटर लंबी थी. गेप सागर की पाल से रैली को जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, एएसपी गणपति महावर, नगर परिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद एसपी और नगर परिषद आयुक्त सहित तमाम अधिकारी भी इस रैली में शामिल हुए और पैदल मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने आमजन को को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की.
रैली गेप सागर से पुराना अस्पताल, सोनिया चौक, माणक चौक, फ़ौज का बड़ला, घांटी, देवेंद्र गर्ल्स स्कूल होते हुए कानेरा पोल, मोची बाजार होते हुए वापस गेपसागर की पाल पंहुची. रैली के दौरान सभी के मुंह पर मास्क लगा हुआ था और कोरोना से बचाव को लेकर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए नारे लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात
पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवान, एसटीएफ की टीम, नगर परिषद के कर्मचारी और सफाई कार्मिक के साथ ही कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान एसपी ने कहा कि अब कोरोना से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है और इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य है.