डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माड़ा गांव में एक बेटे के पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Son killed father in Dungarpur) कर दी. पिता ने बेटे को बांस काटने से मना किया तो आवेश में बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गंभीर घायल पिता की उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी बेटा अब तक फरार चल रहा है.
दरअसल रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माड़ा गांव निवासी रामलाल अहारी (उम्र 27 वर्ष) खेतो में बांस काटने के लिए गया था. पिता वीरजी अहारी ने बांस काटने से बेटे को मना कर दिया, तो बेटा रामलाल आवेश में आ गया. उसने कुल्हाड़ी से पिता वीरजी के सिर पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से पिता वीरजी गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर घायल वीरजी को परिवार के लोग गामड़ी अहाड़ा से डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया गया. इलाज के दौरान वीरजी की मौत हो गई.
पढ़ें: राजस्थान : नाबालिग ने माता-पिता को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, छोटा भाई गंभीर घायल
घटना की सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने बेटे रामलाल अहारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. परिवार के लोग शव लेकर वापस डूंगरपुर पंहुचे. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.