सागवाड़ा (डूंगरपुर). शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर डूंगरपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया. यह वारदात मंगलवार देर रात की है. बदमाशों ने हमला कर कर्मचारी से रुपये छिन लिए. पेट्रोल पंप पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार बामनिया का है.
पढ़ें-भारत के CAG राजीव महर्षि दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उदयपुर, ऑडिट से जुड़े अधिकारियों की ली बैठक
दो बाइक से चार बदमाश इस पेट्रोलपंप पर आए. बदमाश बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने रुके. वहां कार्यरत सेल्समैन कमलेश साथ बहस करते हुए मारपीट शुरू कर दी. उसमें से एक बदमाश ने पास ही पड़े सरिये से सिर पर वार कर दिया. जिससे कर्मचारी लहूलुहान हालत में नीचे गिर पड़ा. इस बीच बदमाश रूपए छिन कर भाग गए.
घटना की जानकारी मिलते ही सागवाड़ा थाने से सीआई दिलीपदान चारण जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घायल युवक को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-कश्मीर के फैसले का उदयपुर और श्रीगंगानगर के बाशिंदों ने किया स्वागत
हमले में घायल कमलेश ने पुलिस को बताया कि वो पिछले करीब एक साल से पेट्रोल पंपपर सेल्समैन है. मंगलवार रात करीब 9 बजे सागवाड़ा की तरफ से दो बाईक पर चार लोग आए. जो आफिस में बैठे मुकेश की तरफ गए और बोलचाल कर झगडा करने लगे. जिस पर वह बीच बचाव करने गया तो एक ने लोहे के सरिये से सिर पर वार कर दिया. बदमाशों ने उसके शर्ट की जेब में रखे करीब ढाई हजार रूपए निकाल लिए और नंदौड़ की तरफ भाग गए.
पढ़ें-5 अगस्त 2019 को भाजपा राज में मिली देश को पूरी आजादी : किरण माहेश्वरी
पेट्रोलपंप के सेल्समैन कमलेश के सिर और दाहिने हाथ के कंधे पर चोटे आई है. जिसका इलाज जारी है . इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.