डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से आज शुक्रवार शाम 6 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लग गया. इसके साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया और सड़के वीरान हो गई. दो दिनों तक कर्फ्यू की पालना को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात है.
जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है और बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किये गए वीकेंड कर्फ्यू के तहत डूंगरपुर जिले में आज शुक्रवार शाम 5 बजे से बाजार बंद होने शुरू हो गए.
व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी तो वही लोग अपने घरों में कैद हो गए. शाम 6 बजने तक सड़को पर सन्नाटा पसर गया.कर्फ्यू लागू होते ही डूंगरपुर जिला मुख्यालय सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा ओर बिछीवाड़ा उपखंड मुख्यालयों पर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी और लोगो से घरों से नही निकलने की अपील की. साथ ही प्रमुख मार्गों पर पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया.
पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित
ग्रामीण क्षेत्रो में भी शाम होते ही बाजार बंद हो गए और लोग अपने घरों की ओर लौट गए. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ओर एसपी सुधीर जोशी ने कर्फ्यू की पालना करते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील की है. सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सोमवार सुबह 5 बजे तक जिले में कर्फ्यू जारी रहेगा.