डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव में नदी पर स्थित पिकअप वियर में एक सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. जिस पर पुलिस आसपास के गांव के लोगों से उसकी पहचान के प्रयास कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाणा गांव में नदी पर बने पिकअप वियर में वहां से गुजर रहे लोगों ने एक शव तैरते हुए देखा.
शव मिलने की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. वहीं सूचना पर गांव के सरपंच मौके पर पंहुचे और वहां जाकर देखा तो एक पुरुष का शव औंधे मुंह पानी में तैर रहा था. जिसके बाद सूचना पर कोतवाली थाने से शिशुपाल सिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.
बता दें कि शव काफी पुराना हो जाने के कारण मौके पर बदबू आ रही थी और शव काफी सड़-गल गया था लेकिन मृतक के शरीर पर कपड़े पड़े हुए थे. वहीं मृतक का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. मृतक की उम्र तकरीबन 45 साल बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गांव के लोगों से शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की.
पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 8 मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री जब्त
जिस पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. वहीं पुलिस अब आसपास के गांवों और पुलिस थानों में गुमशुदा लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है. ताकि मृतक व्यक्ति के शव की शिनाख्त की जा सके. इसके बाद ही शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.