डूंगरपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर डूंगरपुर में प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है और लोगों से भी सरकार की एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 17 संदिग्ध सामने आए थे, जिसमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें मंगलवार को भेजे गए 2 युवतियों समेत 5 पांच संदिग्धों के सैंपल भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के कोई भी पोजेटिव केस सामने नहीं आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग अब यह सुनिश्चित करने में लगा है कि जो लोग विदेश या अन्य राज्यों से आने के बाद होम कोरांटीन में चल रहे है उन्हें भी किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं है.
पढ़ेंः covid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
इसके लिए चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. इसके अलावा मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले लोगों की भी सतत निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोगो के नाम, पते ओर आने के समय के बारे में पूछताछ की जा रही है. विभाग का मानना है कि ऐसे करीब 15 हजार से ज्यादा लोग है जो जिले से बाहर या अलग-अलग राज्यों में रोजगाररत है और वे वापस लौटे है.