डूंगरपुर. राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल आज पूरा हुआ है. बता दें कि इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिनके सुचारू संपादन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बता दें कि राज्य सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ 20 दिसंबर को रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के साथ किया जाएगा. इसके बाद निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 3 दिवसीय ''वर्ष एक फैसले अनेक'' प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी होगा.
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर के साथ ही ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके तहत 21 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसके बाद पंचायत स्तर पर 22 दिसंबर को रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन होगा.
बैठक के दौरान उन्होंने समस्त कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समस्त कार्यों को सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त विभागों को अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की 1 वर्षीय योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों, उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : स्पेशल: ब्रिटिश स्थापत्य कला का अद्भुत उदारहण यह नहर हो रही 'दुर्दशा' का शिकार
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभातीलाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र परमार, उपनिदेशक कृषि विस्तार गौरीशंकर कटारा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.