डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. दोनों बाइकों पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामले के अनुसार टाटिया गांव निवासी भूपेश पाटीदार अपने पिता और मां के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ की तरफ खरीदारी करने जा रहा था. इसी दौरान गणेशपुर के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में भूपेश और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं भूपेश के पिता और अन्य बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई हैं.
सूचना मिलने पर दौवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान भूपेश पाटीदार की मौत हो गई. वहीं, भूपेश की मां की स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.