ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur : पुलिया से टकराई बाइक, नीचे पानी में गिरने से युवक मौत

डूंगरपुर जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के कंथारफला में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा कर नीचे पानी में गिर (Road Accident in Dungarpur) गई. हादसे में युवक की पानी में डूबने से मौत (Youth Dies In Dungarpur) हो गई.

Youth Dies In Dungarpur
हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 12:36 PM IST

डूंगरपुर. जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के कंथारफला में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया (Bike Fell Under Bridge In Dungarpur) से टकरा कर नीचे पानी में गिर गई. हादसे में युवक की पानी में डूबने से मौत (Youth Dies In Dungarpur) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था. युवक की मौत के बाद शादी की खुशिया मातम में बदल गई है.

चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की कंथारफला निवासी (20) युवक रोहित पुत्र लक्ष्मण रोत अहमदाबाद में एक कैंटीन में काम करता है. रोहित के चचेरे भाई की शादी 18 फरवरी को है और चचेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए रोहित 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने गांव कंथारफला आया था. कल शाम करीब 6 बजे बाइक लेकर रोहित रोत किसी काम से झोथरी जाने के लिए घर से निकला था. रात करीब 11 बजे रोहित के परिजनों के पास फोन आया की रोहित की बाइक गांव के पास एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

पढ़ें : Road Accident in Pratapgarh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

घटना की सूचना मिलते ही रोहित के परिजन तुरन्त रात को पुल पर पहुंचे गए. जहां पर रोहित की बाइक दुर्घटनाग्रस्त गिरी हुई थी लेकिन रोहित वहां नहीं था. परिजनों ने मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को भी दी. सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए रोहित की तलाश की तो पुल के नीचे उमरा वाला तालाब के पानी में रोहित का शव पड़ा हुआ था.

पढ़ें : Jaipur: भयावह हैं हादसों के ये आंकड़ें, 3 साल में 261 ने तोड़ा दम...कारण जान रह जायेंगे हैरान

पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पानी से निकलवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां आज सुबह पुलिस और परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के कंथारफला में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया (Bike Fell Under Bridge In Dungarpur) से टकरा कर नीचे पानी में गिर गई. हादसे में युवक की पानी में डूबने से मौत (Youth Dies In Dungarpur) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था. युवक की मौत के बाद शादी की खुशिया मातम में बदल गई है.

चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की कंथारफला निवासी (20) युवक रोहित पुत्र लक्ष्मण रोत अहमदाबाद में एक कैंटीन में काम करता है. रोहित के चचेरे भाई की शादी 18 फरवरी को है और चचेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए रोहित 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने गांव कंथारफला आया था. कल शाम करीब 6 बजे बाइक लेकर रोहित रोत किसी काम से झोथरी जाने के लिए घर से निकला था. रात करीब 11 बजे रोहित के परिजनों के पास फोन आया की रोहित की बाइक गांव के पास एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है.

पढ़ें : Road Accident in Pratapgarh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

घटना की सूचना मिलते ही रोहित के परिजन तुरन्त रात को पुल पर पहुंचे गए. जहां पर रोहित की बाइक दुर्घटनाग्रस्त गिरी हुई थी लेकिन रोहित वहां नहीं था. परिजनों ने मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को भी दी. सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए रोहित की तलाश की तो पुल के नीचे उमरा वाला तालाब के पानी में रोहित का शव पड़ा हुआ था.

पढ़ें : Jaipur: भयावह हैं हादसों के ये आंकड़ें, 3 साल में 261 ने तोड़ा दम...कारण जान रह जायेंगे हैरान

पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पानी से निकलवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां आज सुबह पुलिस और परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.