डूंगरपुर. जिले के झोथरी थाना क्षेत्र के कंथारफला में बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया (Bike Fell Under Bridge In Dungarpur) से टकरा कर नीचे पानी में गिर गई. हादसे में युवक की पानी में डूबने से मौत (Youth Dies In Dungarpur) हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए आया था. युवक की मौत के बाद शादी की खुशिया मातम में बदल गई है.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की कंथारफला निवासी (20) युवक रोहित पुत्र लक्ष्मण रोत अहमदाबाद में एक कैंटीन में काम करता है. रोहित के चचेरे भाई की शादी 18 फरवरी को है और चचेरे भाई की शादी में भाग लेने के लिए रोहित 15 फरवरी को अहमदाबाद से अपने गांव कंथारफला आया था. कल शाम करीब 6 बजे बाइक लेकर रोहित रोत किसी काम से झोथरी जाने के लिए घर से निकला था. रात करीब 11 बजे रोहित के परिजनों के पास फोन आया की रोहित की बाइक गांव के पास एक पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही रोहित के परिजन तुरन्त रात को पुल पर पहुंचे गए. जहां पर रोहित की बाइक दुर्घटनाग्रस्त गिरी हुई थी लेकिन रोहित वहां नहीं था. परिजनों ने मामले की सूचना चौरासी थाना पुलिस को भी दी. सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए रोहित की तलाश की तो पुल के नीचे उमरा वाला तालाब के पानी में रोहित का शव पड़ा हुआ था.
पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पानी से निकलवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां आज सुबह पुलिस और परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.