ETV Bharat / state

आमने-सामने टकराई दो बाइक, तीन साल के बच्चे सहित 6 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

डूंगरपुर में दो बाइकों के आपस में टकरा जाने की वजह से 6 लोग घायल हो गए. 3 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है.

Two bikes collided head on
डूंगरपुर में आमने-सामने टकराई दो बाइक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 8:55 AM IST

डूंगरपुर. शहर के कलेक्ट्री रोड पर रविवार रात दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है. कोतवाली थाना पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि कोटाना निवासी मनीष पिता देवीलाल पारगी की पत्नी प्रसव के चलते जिला अस्पताल में भर्ती थी. रविवार रात मनीष अपने 3 साल के बेटे सुशांत, साले विशाल पिता शंकरलाल कोटेड निवासी कंडूला और एक अन्य व्यक्ति नंदलाल पिता राजेंद्र रोत निवासी मांडवा खापरड़ा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को टिफिन देने जिला अस्पताल जा रहा था. रास्ते में कलेक्ट्री रोड पर पंचायत समिति के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला.

पढ़ें : राजस्थान में स्कूल बस और कार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

रास्ते से गुजर रहे कांस्टेबल ने की मदद : इस बीच वहां से गुजर रहे कांस्टेबल कुणाल पंड्या ने अपनी कार रोक दो घायलों को कार में बैठाया और अस्पताल ले गए. वहीं, सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में मनीष, उसके बेटे सुशांत और साले विशाल को मामूली चोटे आई हैं. इधर, नंदलाल, दूसरी बाइक पर सवार शांतिलाल पिता शंकरलाल रोत और एक अन्य युवक को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है.

डूंगरपुर. शहर के कलेक्ट्री रोड पर रविवार रात दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है. कोतवाली थाना पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि कोटाना निवासी मनीष पिता देवीलाल पारगी की पत्नी प्रसव के चलते जिला अस्पताल में भर्ती थी. रविवार रात मनीष अपने 3 साल के बेटे सुशांत, साले विशाल पिता शंकरलाल कोटेड निवासी कंडूला और एक अन्य व्यक्ति नंदलाल पिता राजेंद्र रोत निवासी मांडवा खापरड़ा के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी को टिफिन देने जिला अस्पताल जा रहा था. रास्ते में कलेक्ट्री रोड पर पंचायत समिति के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला.

पढ़ें : राजस्थान में स्कूल बस और कार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

रास्ते से गुजर रहे कांस्टेबल ने की मदद : इस बीच वहां से गुजर रहे कांस्टेबल कुणाल पंड्या ने अपनी कार रोक दो घायलों को कार में बैठाया और अस्पताल ले गए. वहीं, सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में मनीष, उसके बेटे सुशांत और साले विशाल को मामूली चोटे आई हैं. इधर, नंदलाल, दूसरी बाइक पर सवार शांतिलाल पिता शंकरलाल रोत और एक अन्य युवक को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.