डूंगरपुर. डूंगरपुर हिंसा के मामले में प्ररशासन और पुलिस की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. डूंगरपुर सदर थाना पुलिस की ओर से जिला कारागृह से डूंगरपुर हिंसा मामले में प्रोडेक्शन वारंट पर लाए गए 13 आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. आरोपियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सदर थाना और जेल प्रशासन में हडकंप मच गया है.
सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया की डूंगरपुर हिंसा मामले में शुक्रवार को जिला कारागृह से 13 आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सभी आरोपियों की कोरोना जांच के लिए सैपलिंग करवाई गई थी. शनिवार सुबह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में सभी 13 उपद्रवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी आरोपियों को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज करवाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बता दें कि दूसरी ओर सभी 13 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. ऐसे में जेल में अन्य कैदियों में भी कोरोना संक्रमण के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता. जबकि डूंगरपुर जिला कारागृह में 70 कैदियों की क्षमता है, लेकिन जेल में 100 से ज्यादा कैदी बंद हैं. ऐसे में जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. अब जेल और चिकित्सा प्रशासन की ओर से सभी कैदियों की भी कोरोना जांच करवाई जा सकती है.
ये पढ़ें: CM गहलोत ने राजस्थान को अपराधियों के हवाले कर दिया है: सांसद राजोरिया
बता दें कि डूंगरपुर-उदयपुर सीमा पर शिक्षक भर्ती को लेकर हुए हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार उपद्रवियों को पकड़ने में लगी है. हिंसा मामले में पुलिस ने 114 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने हिंसा के दौरान शिशोद में सरकारी शराब के ठेके में लूटपाट करने और लूट की शराब खरीदने के मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.