डूंगरपुर . जिले में स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते एक सेवानिवृत्त शिक्षक आसपुर ब्लॉक के राबाउमावि बनकोड़ा में निस्वार्थ होकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. बता दें कि यह शिक्षक पिछले 3 सालों से ज्ञान बांट रहे हैं.
300 से अधिक विद्यार्थी
विद्यालय में कक्षा एक से बारह तक 300 छात्राओं का नामांकन है. यहां पर विगत कई वर्षों से अंग्रेजी, भुगोल, गणित और हिंदी साहित्य के पद रिक्त हैं. ऐसे में गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मणसिंह चौहान विगत तीन वर्ष से अंग्रेजी और भूगोल विषय पढ़ा रहे हैं.
इतना ही नहीं रिजल्ट भी सौ फीसदी दे रहे हैं. जिससे इनके कार्य से विद्यार्थी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति भी खुश है. चौहान ने बताया कि उनके पास भगवान का दिया सबकुछ है.और वह निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं. अन्य शिक्षक जो सेवानिवृत्त हैं वो भी अपने गांव की नजदीकी विद्यालयों में एक एक घंटा शिक्षा दें तो रिक्त पद से बच्चों को परेशानी नहीं होगी.
वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय में रिक्त पदों से परेशानी हो रही थी. विद्यालय में मां शारदे के विद्यार्थी भी हैं. सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मणसिंह भूगोल और अंग्रेजी विषय पढ़ा कर रिक्त पद की कमी पूरी कर रहे है.