डूंगरपुर. राशन विक्रेता संघ ने राशन डीलर्स की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि राशन विक्रेता संघ के जिला महामंत्री कमल चंद खटीक के नेतृत्व में राशन डीलर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
वहीं राशन विक्रेता संघ के जिला महामंत्री कमलचंद खटीक ने बताया कि साल 2016 से जिले के सभी राशन डीलर पॉश मशीन से राशन का वितरण कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक पॉश मशीन का मेंटेनेंस का खर्च नहीं दिया गया है.
पढ़ें: जयपुर Airport से स्टेट वैक्सीन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाई जाएगी Corona Vaccine
उन्होंने कहा कि राशन डीलर्स अपनी जेब से मेंटिनेंस का खर्च उठा रहे हैं. वहीं इसके अलावा राशन डीलर्स लंबे समय से कमिशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. लेकिन उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही राशन डीलरों ने बताया कि थोक विक्रेताओं जुलाई माह में राशन डीलर्स को कम गेंहू दिया गया है. उस गेंहू की पूर्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. साथ ही राज्य सरकार से मांगों को पूरा करने की भी मांग की गई है. वहीं राशन डीलर ने इन मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.