डूंगरपुर. राशन विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई.
जिले के अधिकृत राशन विक्रेता बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. राशन विक्रेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर राशन विक्रेता संघ के महामंत्री कमलचंद खटीक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि राशन डीलर संघ लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम कर रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. राशन विक्रेता संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सरकार से उन मांगों का जल्द ही सकारात्मक समाधान की गुहार लगाई है.
पढ़ें- राजस्थान में 24 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट! BAC की बैठक में हुआ फैसला
महामंत्री कमलचंद खटीक ने राशन विक्रेताओ के गेंहू का कमीशन प्रति क्विंटल 300 रुपए करने, कोविड 19 की अवधि में मृत राशन डीलर के आश्रितों को अनुकमपा नियुक्ति देने, खाद्यान्न पर 2 प्रतिशत छीजत देने और खाद्य विभाग की ओर से पोस मशीन की मेंटेनेन्स के पेटे 5 रुपए 21 पैसे काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की है. राशन विक्रताओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.