डूंगरपुर. जिले में राशन कार्ड की आधार सीडिंग के अभियान में न्यून प्रगति वाले राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित करने के मामले को लेकर जिले के राशन डीलरों में रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को जिले के राशन डीलर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए खाद्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ के महामंत्री कमलचंद खटीक के नेतृत्व में राशन डीलर कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद राशन डीलरों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
कमलचंद ने बताया कि राशन कार्ड की आधार से सीडिंग करने के अभियान में राशन विक्रेता बेहतर कार्य कर रहे हैं. गत दिनों दिवाली त्योहार के कारण ई मित्र संचालकों ने राशन डीलरों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचियां ऑनलाइन नहीं की, जिसके चलते कुछ राशन डीलरों की प्रगति पोर्टल पर न्यून दर्शित हुई है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: अलवर के प्याज की बढ़ी मांग, किसान को मिल रहा अच्छा मुनाफा
राशन डीलरों ने कहा कि रसद विभाग ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए न्यून प्रगति वाले 7 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. खटीक ने कहा कि राशन कार्ड के आधार से सीडिंग की जिम्मेदारी राशन डीलरों की नहीं है. फिर भी वह रसद विभाग के मौखिक निर्देश पर काम कर रहे हैं. राशन डीलरों ने निलंबित किए गए लाइसेंस बहाल करने सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर राशन कार्ड की आधार से सीडिंग के कार्य में सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी है.