डूंगरपुर. जिले में राजस्थान-गुजरात-रतनपुर बॉर्डर को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से सील कर दिया है. रतनपुर बॉर्डर से अब किसी भी व्यक्ति की गुजरात से डूंगरपुर में एंट्री नहीं होगी.
जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद बॉर्डर को फिर से सील कर दिया गया है. कलेक्टर कानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद महाराष्ट्र और गुजरात में रोजी-रोटी का संकट होने से हजारों की संख्या में मजदुर पलायन करते हुए डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर से प्रवेश कर रहे थे.
ये पढ़ेंः Corona Update: जोधपुर के लिए राहत की खबर, बीते दो दिनों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया सामने
उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले संक्रमण को देखते हुए बॉर्डर सील किया गया था, लेकिन राज्य सरकार के आदेश पर फिर से एंट्री शुरू की गई थी. इस दौरान करीब 30 हजार लोग डूंगरपुर में आ चुके हैं. इधर, केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में सभी बॉर्डर सील करने के आदेश दिए हैं. जिसकी पालना की जा रही है.
जिले में एक उपखंड अधिकारी संदिग्ध
जिले में अब तक 61 संदिग्धों के सैंपल लिए गए है, जिसमें से 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उन्हें इलाज के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जबकि 54 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले के एक उपखंड अधिकारी भी कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उपखंड अधिकारी रतनपुर बॉर्डर पर तैनात थे, जहां गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले हजारों लोगो के संपर्क में आए थे. उपखंड अधिकारी सहित 5 की रिपोर्ट पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट सोमवार तक आएगी.