ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: डूंगरपुर की चार सीटों के लिए कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों ने जताई दावेदारी - Tickets on Block level

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए डूंगरपुर में दावेदारों ने ब्लॉक प्रभारी और ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष (application for four seats of Dungarpur) अपने आवेदन प्रस्तुत किए. इस दौरान चारों विधानसभा सीटों पर 66 आवेदन आए हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 6:39 PM IST

चार सीटों के लिए कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों ने जताई दावेदारी.

डूंगरपुर. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डूंगरपुर जिले में बुधवार को ब्लॉक स्तर पर दावेदारों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. तीन दिन तक चली इस आवेदन प्रक्रिया में जिले की चारों सीटों के लिए कुल 66 दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं. अब जिला कांग्रेस कमेटी इन आवेदनों को पीसीसी को भेजेगी.

कांग्रेस में इस बार टिकट से पहले दावेदारों को फॉर्म भर कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी पड़ रही है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक पर तीन दिन तक ब्लॉक प्रभारी मौजूद रहे, जहां पर दावेदारों ने ब्लॉक प्रभारी और ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए. इस दौरान चारों विधानसभा सीटों पर 66 आवेदन आए हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से मांगा टिकट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया आवेदन

सागवाड़ा सीट के लिए कुल 17 आवेदन : डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा सीट के लिए कुल 17 आवेदन आए हैं, जिसमें पीसीसी सचिव हनुवंत सिंह के समक्ष पूर्व प्रधान आशा डेन्डोर, पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया, सरपंच आराधना ननोमा, पार्षद विमलप्रकाश कलासुआ, पार्षद इंद्रजीत मकवाणा, ओवरी सरपंच शंकर लाल डामोर, जिला परिषद सदस्य हरीश अहारी, छाणी सरपंच कैलाश रोत, शारदा सरपंच पन्नालाल डोडियार, मनोहर कोटेड, सुनील डेन्डोर तंबोलिया, अमृतलाल डोडियार, मगनलाल मोर, सन्नी बामनिया, दीतिया भाई कटारा, गजेंद्र बामनिया और लाल शंकर डामोर ने दावेदारी जताई है.

डूंगरपुर के लिए 23 आवेदन : इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित डूंगरपुर और बिछीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में डूंगरपुर जिला कांग्रेस प्रभारी गोपाल शर्मा के समक्ष 23 आवेदन आए, जिसमें विधायक गणेश घोगरा, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लीला राम वरहात, पूर्व विधायक लाल शंकर घाटिया, पूर्व प्रधान राधा घाटिया, विष्णु कलासुआ, जयन्तिलाल कलासुआ, प्रमोद कोटेड, अभिलाष बागडिया, रतनलाल कोटेड, शंकरलाल कोटेड के साथ ही पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, सुरेश कलासुआ, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, बालकृष्ण कोटेड, संजय परमार, शांतिलाल खराड़ी, रेखा कलासुआ, गुलशन मनात, पवन गमेती, राम नारायण घटिया, अमृतलाल मनात और डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड ने अपनी दावेदारी के आवेदन दिए हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Elections 2023 : BJP ने बनाया फोर्थ लेयर मास्टर प्लान, टिकट बंटवारे के लिए तैयार ABCD फार्मूला!

आसपुर और चौरासी में 26 आवेदन : इसी तरह चौरासी विधानसभा सीट के लिए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रधान मंजुला रोत, महेंद्र भगोरा, मुकेश खांट, शंकर लाल अहारी, बच्चूलाल खराड़ी, बसंती देवी बागड़िया, महेंद्र बरजोड, कारीलाल मीणा, रूपचंद भगोरा, निमिषा भगोरा, अरविन्द रोत और मेनका डामोर ने ब्लॉक प्रभारी के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए. वहीं, आसपुर विधानसभा सीट के लिए आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरमाल परमार, कहारी सरपंच राकेश रोत, महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव मीनाक्षी परमार, दीनबंधू परमार, पूर्व प्रधान आसपुर श्रीमती ऊषा मीणा, पूर्व विधायक की पुत्र वधु श्रीमती कमला मीणा, प्रवीण गमेती, धुप जी मीणा, नारायणलाल मीणा, दिलीप कुमार मीणा, पूर्व विधायक पूंजीलाल परमार, गौतम बरगोट, बसंत लाल रावल ने आवेदन देकर दावेदारी जताई है.

चार सीटों के लिए कांग्रेस के 66 उम्मीदवारों ने जताई दावेदारी.

डूंगरपुर. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डूंगरपुर जिले में बुधवार को ब्लॉक स्तर पर दावेदारों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. तीन दिन तक चली इस आवेदन प्रक्रिया में जिले की चारों सीटों के लिए कुल 66 दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं. अब जिला कांग्रेस कमेटी इन आवेदनों को पीसीसी को भेजेगी.

कांग्रेस में इस बार टिकट से पहले दावेदारों को फॉर्म भर कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी पड़ रही है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार डूंगरपुर जिले के 10 ब्लॉक पर तीन दिन तक ब्लॉक प्रभारी मौजूद रहे, जहां पर दावेदारों ने ब्लॉक प्रभारी और ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए. इस दौरान चारों विधानसभा सीटों पर 66 आवेदन आए हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से मांगा टिकट, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया आवेदन

सागवाड़ा सीट के लिए कुल 17 आवेदन : डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा सीट के लिए कुल 17 आवेदन आए हैं, जिसमें पीसीसी सचिव हनुवंत सिंह के समक्ष पूर्व प्रधान आशा डेन्डोर, पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया, सरपंच आराधना ननोमा, पार्षद विमलप्रकाश कलासुआ, पार्षद इंद्रजीत मकवाणा, ओवरी सरपंच शंकर लाल डामोर, जिला परिषद सदस्य हरीश अहारी, छाणी सरपंच कैलाश रोत, शारदा सरपंच पन्नालाल डोडियार, मनोहर कोटेड, सुनील डेन्डोर तंबोलिया, अमृतलाल डोडियार, मगनलाल मोर, सन्नी बामनिया, दीतिया भाई कटारा, गजेंद्र बामनिया और लाल शंकर डामोर ने दावेदारी जताई है.

डूंगरपुर के लिए 23 आवेदन : इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित डूंगरपुर और बिछीवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में डूंगरपुर जिला कांग्रेस प्रभारी गोपाल शर्मा के समक्ष 23 आवेदन आए, जिसमें विधायक गणेश घोगरा, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लीला राम वरहात, पूर्व विधायक लाल शंकर घाटिया, पूर्व प्रधान राधा घाटिया, विष्णु कलासुआ, जयन्तिलाल कलासुआ, प्रमोद कोटेड, अभिलाष बागडिया, रतनलाल कोटेड, शंकरलाल कोटेड के साथ ही पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, सुरेश कलासुआ, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, बालकृष्ण कोटेड, संजय परमार, शांतिलाल खराड़ी, रेखा कलासुआ, गुलशन मनात, पवन गमेती, राम नारायण घटिया, अमृतलाल मनात और डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड ने अपनी दावेदारी के आवेदन दिए हैं.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Elections 2023 : BJP ने बनाया फोर्थ लेयर मास्टर प्लान, टिकट बंटवारे के लिए तैयार ABCD फार्मूला!

आसपुर और चौरासी में 26 आवेदन : इसी तरह चौरासी विधानसभा सीट के लिए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रधान मंजुला रोत, महेंद्र भगोरा, मुकेश खांट, शंकर लाल अहारी, बच्चूलाल खराड़ी, बसंती देवी बागड़िया, महेंद्र बरजोड, कारीलाल मीणा, रूपचंद भगोरा, निमिषा भगोरा, अरविन्द रोत और मेनका डामोर ने ब्लॉक प्रभारी के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए. वहीं, आसपुर विधानसभा सीट के लिए आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरमाल परमार, कहारी सरपंच राकेश रोत, महिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव मीनाक्षी परमार, दीनबंधू परमार, पूर्व प्रधान आसपुर श्रीमती ऊषा मीणा, पूर्व विधायक की पुत्र वधु श्रीमती कमला मीणा, प्रवीण गमेती, धुप जी मीणा, नारायणलाल मीणा, दिलीप कुमार मीणा, पूर्व विधायक पूंजीलाल परमार, गौतम बरगोट, बसंत लाल रावल ने आवेदन देकर दावेदारी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.