ETV Bharat / state

Private bus Travels Protest in Dungarpur: निजी बस ट्रेवल्स के संचालकों का प्रदर्शन, वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले होटल के 3 वेटर पकड़े - Private bus Travels Protest in Dungarpur

डूंगरपुर में वाहनों पर पथराव के मामले में शनिवार को निजी बस संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित (Private bus Travels Protest in Dungarpur) हुए. इन लोगों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की.

Private bus Travels Protest in Dungarpur
निजी बस ट्रेवल्स का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:49 PM IST

निजी बस ट्रेवल्स ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा गांव के पास बीती रात वाहनों पर हुए पथराव और हमले की घटना से इलाके में भय का माहौल है. एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शुक्रवार की रात एक प्राइवेट बस कनबा के पास स्थित एक होटल पर रुकी थी. इस दौरान होटल के स्टाफ और बस चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उन्होंने कहा कि कहासुनी विवाद में तब्दील हो गई. चालक ने बस को सड़क के बीच खड़ा कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई.

होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया: एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि झगड़े के दौरान होटल के स्टाफ ने पत्थर, सरिया और डंडों से वाहनों के शीशे फोड़ दिए थे. घटना में करीब 15 वाहनों के शीशे टूट गए. गनीमत ये रही की इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. एसपी राशि ने कहा, पीड़ित बस चालक की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वाहनों के शीशे फोड़ने वाले होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में देवसोमनाथ निवासी रोहित पुत्र शंकरलाल अहारी, रविराज पुत्र कालूराम परमार निवासी छापी और प्रवीण पुत्र मोहन कलासुआ निवासी सुलई पगारा को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अन्य हमलावरों की भी तलाश कर रही है.

पढ़ें: RLP Protest in Ajmer: हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का लगाया आरोप, डिस्कॉम कार्यालय का किया घेराव

निजी बस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग: वाहनों पर पथराव की घटना के एक दिन बाद यानी शनिवार को प्राइवेट बस संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए. निजी बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया. वल्लभ पाटीदार ने कहा, जिले में रात को अक्सर बदमाश निजी बसों के साथ अन्य वाहनों पर पथराव की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई बार यात्रियों को चोट तक आई है. इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन ऐसी घटनाओं पर अभी तक लगाम नहीं लगी है. निजी बस एसोसिएशन ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

निजी बस ट्रेवल्स ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा गांव के पास बीती रात वाहनों पर हुए पथराव और हमले की घटना से इलाके में भय का माहौल है. एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शुक्रवार की रात एक प्राइवेट बस कनबा के पास स्थित एक होटल पर रुकी थी. इस दौरान होटल के स्टाफ और बस चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उन्होंने कहा कि कहासुनी विवाद में तब्दील हो गई. चालक ने बस को सड़क के बीच खड़ा कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई.

होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया: एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि झगड़े के दौरान होटल के स्टाफ ने पत्थर, सरिया और डंडों से वाहनों के शीशे फोड़ दिए थे. घटना में करीब 15 वाहनों के शीशे टूट गए. गनीमत ये रही की इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. एसपी राशि ने कहा, पीड़ित बस चालक की रिपोर्ट पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वाहनों के शीशे फोड़ने वाले होटल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में देवसोमनाथ निवासी रोहित पुत्र शंकरलाल अहारी, रविराज पुत्र कालूराम परमार निवासी छापी और प्रवीण पुत्र मोहन कलासुआ निवासी सुलई पगारा को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अन्य हमलावरों की भी तलाश कर रही है.

पढ़ें: RLP Protest in Ajmer: हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का लगाया आरोप, डिस्कॉम कार्यालय का किया घेराव

निजी बस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग: वाहनों पर पथराव की घटना के एक दिन बाद यानी शनिवार को प्राइवेट बस संचालक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए. निजी बस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताया. वल्लभ पाटीदार ने कहा, जिले में रात को अक्सर बदमाश निजी बसों के साथ अन्य वाहनों पर पथराव की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई बार यात्रियों को चोट तक आई है. इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन ऐसी घटनाओं पर अभी तक लगाम नहीं लगी है. निजी बस एसोसिएशन ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.