डूंगरपुर. कोरोना वायरस की फैलती महामारी को रोकथाम के लिये सरकार, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ ही अब पुलिस महकमा भी जुड़ गया है. डूंगरपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में सड़कों पर खड़े होकर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए किस तरह से सावधानियां बरते इसके लिए जागरूक किया.
कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया सहित पुलिसकर्मियों ने हर आने-जाने वाले लोगों को जारूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये. इसके अलावा बाजार में व्यापारियों को भी सावधानी बरतने के साथ ही लोगों से एक साथ भीड़ में इकट्ठा नहीं होने की अपील की गई. चिकित्सा विभाग और पुलिस ने राहगीरों और वाहन चालकों से कोरोन वायरस से बचाव की अपील की गई. साथ ही महामारी से बचने के उपाय भी बताए गए.
पढ़ें- Corona का कहर: महामारी से निपटने के लिए कोटा सेंट्रल जेल में कैदी तैयार कर रहे मास्क
शहर के माणक चौक, सोनिया चौक, तहसील चौराहा पर जागरूकता से जुड़ी सामग्री का भी वितरण किया गया. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और आसपास किसी संदिग्ध के होने की सूचना चिकित्सा विभाग को देने की अपील की गई.