डूंगरपुर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी टीम और बिछीवाड़ा पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर दबिश देते हुए तीन वाहन पकड़े हैं. इनसे करीब 5 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. वहीं, तीनों ही मामलों में तस्कर मौके से फरार हो गए हैं.
जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की तस्करी हो रही है. इस पर स्पेशल टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बोर का पानी के पास नाकाबंदी करके पुलिस को देखते ही तस्कर कार को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा करने का प्रयास किया. लेकिन, जंगल में तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने लग्जरी कार से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसी तरह बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने बॉर्डर पर पिकअप रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया. पिकअप में 73 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी.
पढे़ं: अजमेरः आदर्श नगर थाने ने पकड़ी अवैध शराब की 50 पेटियां
इसके अलावा बिछीवाड़ा पुलिस ने एक बाइक से तस्करी की जा रही 3 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गया. तीनों ही मामलों में जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. जब्त शराब को छोटे वाहनों से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, जबकि गुजरात मे शराब पर पूर्णतया पाबंदी है. वहीं, पुलिस ने तीनों ही मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.