ETV Bharat / state

बच्चा चोरी मामले में नया खुलासा: पुलिस ने चौकीदार को किया गिरफ्तार, नाबालिग भाई डिटेन

डूंगरपुर में हुई बच्चा चोरी मामले में नया खुलासा हुआ है. जहां पुलिस ने एक चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में शामिल महिला के नाबालिग भाई को डिटेन कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

बच्चा चोरी मामले में चौकीदार गिरफ्तार, Watchman arrested in child theft case
बच्चा चोरी मामले में चौकीदार गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:10 PM IST

डूंगरपुर. मातृ-शिशु अस्पताल से 5 दिन का नवजात चोरी होने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा जिस चौकीदार पर था, वहीं इस वारदात में भी शामिल था. जहां अस्पताल के चौकीदार ने ही 25 हजार रुपये लेकर महिला को बच्चा चोरी करने में मदद की थी. पुलिस ने मामले में चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में शामिल महिला के नाबालिग भाई को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

बच्चा चोरी मामले में चौकीदार गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बच्चा चोरी मामले में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला नीरू निवासी तलैया ने बच्चा चोरी करने के लिए अस्पताल के गार्ड संजय कोटेड मीणा निवासी सुरपुर से सौदा किया था. बच्चा दिलाने के एवज में 25 हजार रुपये की सौदेबाजी हुई थी.

यही कारण है जब आरोपी महिला नीरू बच्चा चोरी करने के लिए अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में घुसी तब उसे किसी ने रोका तक नहीं. इतना ही नहीं चौकीदार संजय ने आरोपी महिला को बच्चा वार्ड में होने के बारे में भी जानकारी दे दी थी और फिर बच्चे को उठाकर फरार हो गई.

वारदात के बाद आरोपी नीरू ने चौकीदार संजय को 10 हजार रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन कर दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरू के इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में लिप्त स्कूटी चालक आरोपी महिला के नाबालिग भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें- Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

एसपी ने बताया कि मामले में अन्य किसी व्यक्ति के भी शामिल होने की संभावना है, लेकिन उस एंगल पर मामले की जांच की जा रही है. इधर, घटना के बाद से जिला अस्पताल के पीएमओ ने एनजीओ के माध्यम से नियुक्त चौकीदार संजय को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे.

डूंगरपुर. मातृ-शिशु अस्पताल से 5 दिन का नवजात चोरी होने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा जिस चौकीदार पर था, वहीं इस वारदात में भी शामिल था. जहां अस्पताल के चौकीदार ने ही 25 हजार रुपये लेकर महिला को बच्चा चोरी करने में मदद की थी. पुलिस ने मामले में चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात में शामिल महिला के नाबालिग भाई को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

बच्चा चोरी मामले में चौकीदार गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बच्चा चोरी मामले में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला नीरू निवासी तलैया ने बच्चा चोरी करने के लिए अस्पताल के गार्ड संजय कोटेड मीणा निवासी सुरपुर से सौदा किया था. बच्चा दिलाने के एवज में 25 हजार रुपये की सौदेबाजी हुई थी.

यही कारण है जब आरोपी महिला नीरू बच्चा चोरी करने के लिए अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में घुसी तब उसे किसी ने रोका तक नहीं. इतना ही नहीं चौकीदार संजय ने आरोपी महिला को बच्चा वार्ड में होने के बारे में भी जानकारी दे दी थी और फिर बच्चे को उठाकर फरार हो गई.

वारदात के बाद आरोपी नीरू ने चौकीदार संजय को 10 हजार रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन कर दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरू के इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में लिप्त स्कूटी चालक आरोपी महिला के नाबालिग भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ें- Exclusive : हनीट्रैप और मर्डर के आरोपी ने खिंचवाया रॉबर्ट वाड्रा के साथ फोटो, सुरक्षाकर्मियों को नहीं लगी भनक

एसपी ने बताया कि मामले में अन्य किसी व्यक्ति के भी शामिल होने की संभावना है, लेकिन उस एंगल पर मामले की जांच की जा रही है. इधर, घटना के बाद से जिला अस्पताल के पीएमओ ने एनजीओ के माध्यम से नियुक्त चौकीदार संजय को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.