डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा में जन अनुशासन पखवाड़े की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दुकानें खोलने के मामले में अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. मामले में पुलिस-प्रशासन ने एक्शन लेते हुए नियम विरुद्ध खुली दुकानों को बंद करवाया और आगे से दुकानें नहीं खोलने को लेकर भी पाबंद किया गया. जिले के सागवाड़ा शहर में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान व्यापारियों द्वारा सभी दुकानें खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी.
जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान नियमों को ताक पर रखते हुए आवश्यक वस्तु की दुकानों के साथ ही सभी दुकानें खोल दी गई थीं, जिससे बाजारों में भीड़ उमड़ रही थी. इस मामले के बाद जिला कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए एसडीएम और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बिना नियमों के तहत खुली दुकानों को बंद करवाते हुए नियमों की पालना के निर्देश दिये थे. इस पर शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने व्यापारियों से दुकानें बंद करवाई. साथ ही सड़कों पर बिना वजह घूम रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार
बता दें कि कल सागवाड़ा शहर में ज्वेलरी, कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित सभी प्रकार की दुकानें खुल गई थी और शादियों का सीजन होने के चलते सभी दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ थी. इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस द्वारा राजनितिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं होने की बातें सामने आ रही थीं. इस मामले में आज पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जरूरी सामग्रियों के अलावा अन्य दुकानें बंद करवा दी है.