ETV Bharat / state

Pocso Court Decision: 9वीं कक्षा की छात्रा से रेप का आरोपी नाबालिग छात्र दोषी करार, 20 साल की कैद - rajasthan hindi news

डूंगरपुर में 9वीं कक्षा की छात्रा से रेप के मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है. आरोपी पर डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है.

Pocso Court Decision
Pocso Court Decision
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:01 PM IST

डूंगरपुर. स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने 9वीं कक्षा की एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को दोषी करार दिया है. पॉक्सो न्यायालय ने दोषी को 20 साल साधारण कारावास की सजा सुनाई है, जबकि डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. स्पेशल पॉक्सो के पीठासीन अधिकारी ने एक साल पुराने मामले में आज बुधवार को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुनाया है.

सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया कि 25 जनवरी 2022 को एक व्यक्ति ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि उसकी बेटी 9वी कक्षा में पढ़ाई करती थी. 24 जनवरी 2022 को वह स्कूल पढ़ने गई थी. शाम करीब 5 बजे घर आई और सो गई. फिर उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उससे पूछने पर बताया कि लंच के समय 12वी कक्षा में पढ़ने वाले 2 युवक आए और जबरन उसे डरा धमका कर बाइक पर बैठा ले गए. उसके बाद जंगल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि दूसरा युवक पास में खड़ा रहा. इसके बाद दोनों युवक उसे वापस बाइक पर बैठाकर शाम 5 बजे घर के पास छोड़कर भाग गए.

पढ़ें. दुष्कर्म मामले में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग समेत दो को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई, जुर्माना भी लगाया

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया. इसी मामले में आज बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया. आरोपी नाबालिग (17 साल 4 माह) को दोषी माना गया है. कोर्ट ने उसे 20 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. वहीं 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने नाबालिग पीड़िता को प्रतिकर दिलाने की भी अनुशंसा की है.

डूंगरपुर. स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने 9वीं कक्षा की एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को दोषी करार दिया है. पॉक्सो न्यायालय ने दोषी को 20 साल साधारण कारावास की सजा सुनाई है, जबकि डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. स्पेशल पॉक्सो के पीठासीन अधिकारी ने एक साल पुराने मामले में आज बुधवार को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुनाया है.

सरकारी वकील योगेश जोशी ने बताया कि 25 जनवरी 2022 को एक व्यक्ति ने बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि उसकी बेटी 9वी कक्षा में पढ़ाई करती थी. 24 जनवरी 2022 को वह स्कूल पढ़ने गई थी. शाम करीब 5 बजे घर आई और सो गई. फिर उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उससे पूछने पर बताया कि लंच के समय 12वी कक्षा में पढ़ने वाले 2 युवक आए और जबरन उसे डरा धमका कर बाइक पर बैठा ले गए. उसके बाद जंगल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि दूसरा युवक पास में खड़ा रहा. इसके बाद दोनों युवक उसे वापस बाइक पर बैठाकर शाम 5 बजे घर के पास छोड़कर भाग गए.

पढ़ें. दुष्कर्म मामले में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग समेत दो को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई, जुर्माना भी लगाया

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया. इसी मामले में आज बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया. आरोपी नाबालिग (17 साल 4 माह) को दोषी माना गया है. कोर्ट ने उसे 20 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है. वहीं 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने नाबालिग पीड़िता को प्रतिकर दिलाने की भी अनुशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.