डूंगरपुर. कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम को लेकर देशभर में लॉकडाउन है और लोग घरों में कैद हैं. कोरोना जैसे खतरे के बावजूद डूंगरपुर नगर परिषद की टीम शहर को कोरोना से बचाने में जुटी है और इसमें सबसे अहम योगदान है स्वच्छता कर्मियों का जो दिन और रात शहर को साफ सुथरा बनाने में जुटे है.
शहर की हर सड़क, गली और मोहल्ले में सफाई की जा रही है. वहीं, रोजाना घर-घर से कचरा संग्रहण के लिए वाहन घूम रहे हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण का डर भले ही हो लेकिन शहर को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के संकल्प के चलते वे दिन-रात जुटे हुए है.
डूंगरपुर शहर में 30 वार्ड है और उनमें सफाई के लिए करीब 250 से ज्यादा स्वच्छता कार्मिक लगे है. साफ-सफाई के साथ ही शहर के हर वार्ड ओर गली को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहे. यह स्वच्छता वॉरियर्स लॉकडाउन के बाद से लगातार काम कर रहें है, जिससे डूंगरपुर शहर में कोरोना नहीं आए.
पढ़ें- World Health Day: घर बैठे ऐसे रहें फिट, एक्सपर्ट ने बताए ये तरीके
स्वच्छता वॉरियर्स की सेवा से गदगद शहरवासी कर रहे सम्मान
कोरोना संक्रमण के बावजूद स्वच्छता कार्मिक दिन-रात शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे है. इससे गदगद शहर के लोग अब इन स्वच्छता कार्मिकों का सम्मान भी कर रहे है. शहर के अलग-अलग वार्डो में सफाई करने के लिए पहुंचने वाले सफाई कर्मचारियों को वार्ड के लोग फूल-माला पहनाकर, तालियां बजाकर और नगद इनाम देकर भी सम्मानित कर रहे और उनके इस कार्य की तारीफ करते हुए भी नहीं थक रहे है. बता दें कि नगर सभापति की ओर से भी प्रत्येक स्वच्छता कार्मिक को एक-एक हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर चुके है.
शहर को इस हमारी से बचाना ही संकल्प : सभापति
नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश और दुनिया जूझ रही है, लेकिन डूंगरपुर शहर को इस महामारी से बचाने के लिए कटिबद्ध है. शहर के हर वार्ड को स्वच्छ रखते हुए सेनेटाइज करवाया जा रहा है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
पढ़ें- रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत
इसके बाद भी अगर कहीं कचरा दिखाई देता है तो वहां भी अलग से टीम लगाकर सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों, रोडवेज बस स्टैंड और वाहनो को भी सेनेटाइज किया जा रहा है. इससे शहर को संक्रमण से मुक्त रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें अब तक सफलता भी मिली है.
शहर को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त रखने के लिए स्वच्छता वारियर्स के साथ ही नगर परिषद की पूरी टीम जुटी हुई है. अब देखना होगा कि पूरी दुनिया को चपेट में ले चुके कोरोना के संक्रमण से डूंगरपुर शहर कितना सुरक्षित रह पाता है.