डूंगरपुर. शहर के सुभाषनगर कॉलोनी में एक ठेकेदार की ओर से डामर प्लांट लगाया गया है. यह प्लांट सुभाष नगर कॉलोनी के साथ ही जिला कोविड अस्पताल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठीक पास में है. प्लांट से डामर और गिट्टी का मटेरियल तैयार करने के कारण दिन-रात धुंआ उठता रहता है, जिससे आसपास की कॉलोनी के साथ ही अस्पताल और खेल मैदान में भी प्रदूषण फैल रहा है. जिसके बाद मंगलवार को कॉलोनी के लोगों ने इसे हटाने की मांग प्रशासन से की है.
लोगों ने बताया कि यह प्लांट सुबह होते ही शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता है. जिससे धुंआ उठने के साथ ही दिनभर डामर की बदबू भी आती रहती है. कॉलोनी में कई घर है जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी रहते है. धुंए के कारण कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके अलावा प्लांट से 100 मीटर की दूरी पर ही जिला कोविड अस्पताल भी है, जहां तक धुंआ और बदबू फैल रहा है.
पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी में उलटफेर, राज्य सरकार ने 183 आरएएस अफसर बदले
इससे कोविड मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पास ही स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स है, जहां कई खिलाड़ी खेलों के लिए आते है, लेकिन वे भी खेलों की बजाय प्रदूषित धुंए के शिकार हो रहे है. कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन से इस प्लांट को हटाने की मांग रखी है.