ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिजली कटौती पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन - Dungarpur News

डूंगरपुर में बिजली की अनियमित और अघोषित कटौती से परेशान लोगों ने बुधवार को शहर की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. जाम और प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया.

Protest against electricity corporation, People upset due to power cut
अघोषित बिजली कटौती पर लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:25 PM IST

डूंगरपुर. शहर में बिजली की अनियमित और अघोषित कटौती को लेकर बुधवार को शहर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बोहरावाड़ी क्षेत्र के लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. थोड़े ही देर में पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया.

अघोषित बिजली कटौती पर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में पानी सप्लाई के समय बिजली कटौती की जाती है और इसके बाद वापस बिजली शुरू कर दी जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान थे. बुधवार सुबह के समय भी बिजली कटौती कर दी गई, लेकिन दोपहर तक वापस बिजली बहाल नहीं हो पाई. जिस कारण लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़कों पर उतर आए.

पढ़ें- चूरूः ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, तीन बच्चों के सर से उठा मां का साया

इसके बाद लोगों ने माणक चौक जाने वाले मार्ग पर जाम लगाते हुए बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि उन्होंने बिजली गुल होने को लेकर निगम में शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. लोगों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी के कारण वे पहले ही परेशान हैं.

वहीं, बिजली कटौती ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. लोगों ने कहा कि निगम की ओर से बेवजह ही अघोषित कटौती कर दी जाती है. जबकि पूर्व में रख रखाव के नाम पर बिजली कटौती की गई थी. इसके बाद भी अब निगम की ओर से बिजली बंद कर देने से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं.

लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर माणक चौक पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए जाम हटवाया. इसके बाद लोगों की समस्या सुनते हुए उसके समाधान का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ और लोग अपने घरों की ओर लौटे.

डूंगरपुर. शहर में बिजली की अनियमित और अघोषित कटौती को लेकर बुधवार को शहर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बोहरावाड़ी क्षेत्र के लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. थोड़े ही देर में पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया.

अघोषित बिजली कटौती पर लोगों ने किया प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में पानी सप्लाई के समय बिजली कटौती की जाती है और इसके बाद वापस बिजली शुरू कर दी जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान थे. बुधवार सुबह के समय भी बिजली कटौती कर दी गई, लेकिन दोपहर तक वापस बिजली बहाल नहीं हो पाई. जिस कारण लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़कों पर उतर आए.

पढ़ें- चूरूः ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, तीन बच्चों के सर से उठा मां का साया

इसके बाद लोगों ने माणक चौक जाने वाले मार्ग पर जाम लगाते हुए बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि उन्होंने बिजली गुल होने को लेकर निगम में शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. लोगों ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी के कारण वे पहले ही परेशान हैं.

वहीं, बिजली कटौती ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है. लोगों ने कहा कि निगम की ओर से बेवजह ही अघोषित कटौती कर दी जाती है. जबकि पूर्व में रख रखाव के नाम पर बिजली कटौती की गई थी. इसके बाद भी अब निगम की ओर से बिजली बंद कर देने से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं.

लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर माणक चौक पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए जाम हटवाया. इसके बाद लोगों की समस्या सुनते हुए उसके समाधान का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ और लोग अपने घरों की ओर लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.