डूंगरपुर. शहर में लॉकडाउन के दौरान पास लेकर बाहर सड़कों पर घूम रहे लोग पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए है. लोग पास के नाम पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ने में लगे हुए हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरु कर दिया है.
कोतवाली थाने के सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि, प्रशासन ने सरकारी कार्मिक और आवश्यक सेवा देने वाले दुकानदारों को घर से दूकान और ऑफिस जाने के लिए पास जारी किए हुए हैं. लेकिन इनमे से कुछ लोग अपने पास का दुरुपयोग करते हुए बिना वजह सड़कों पर वाहन लेकर घूम रहे हैं. जिसके चलते दिन-भर सड़को पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.
पढ़ेंः COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत
साथ ही उन्होंने पासधारियों से अपील की है कि, सरकारी कार्मिक और दुकानदार तय समय अनुसार अपने घरों से निकले. शाम को छुट्टी के बाद दफ्तर से घर जाकर लॉकडाउन का पालन करें. इसके अलावा दिन में बिना वजह कोई कार्मिक या दूकानदार सड़कों पर घूमता मिला, तो उसका परिचय पत्र जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.