डूंगरपुर. पेपर लीक मामले में ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने सोमवार को सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित कलाम कोचिंग पर छापामार कार्रवाई की है. ईडी के करीब 12 अफसर 3 गाड़ियों में सवार होकर कोचिंग पर पहुंचे. सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए हैं. इस पर डूंगरपुर जिले के दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया.
गोविंग सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. अगर ईडी की रेड हुई है तो जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. ईडी की कार्रवाई पिछले 3-4 महीने से चल रही है. वे सीकर भी जा सकते हैं. जो एजेंसियां काम कर रही हैं, वे स्वतंत्र और पारदर्शिता पूर्व काम करें.
कोचिंग से बड़े नेता का ताल्लुक : सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में हुए रीट पेपर लीक मामले को लेकर ईडी यहां जांच कर रही है. फिलहाल, ईडी पूछताछ कर रही है. कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. सीकर के कलाम कोचिंग में आरएएस सहित अन्य कई भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. सरकार के एक बड़े नेता का ताल्लुक भी इस कोचिंग से है. हालांकि, रजिस्ट्रेशन में कहीं भी उनका नाम नहीं है. पेपर लीक मामले में कोचिंग का नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है. ऐसे में कोचिंग ईडी के निशाने पर पहले से ही थी.