डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के कोलखंडा गांव में सोमवार रात को पैंथर ने जमकर दहशत फैलाई. एक घंटे में पैंथर ने 2 बार हमला किया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार कोलखंडा निवासी ललित परमार सोमवार को अंधेरा होने के बाद खुले में खेतों की ओर गया था. उसी दरम्यां झाडियों के बीच छुपा पैंथर निकला और ललित पर पीछे से हमला कर दिया. अचानक हुए पैंथर के हमले के बावजूद ललित ने हिम्मत दिखाई और एक बार पैंथर को नीचे पटक दिया और इसके बाद चिल्लाना शुरू कर दिया. पैंथर ने ललित पर पंजे से कई हमले किये, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पैंथर वहां से भाग गया.
वहीं गंभीर रूप से घायल ललित को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद करीब एक घंटे तक पैंथर लोगों को नजर नहीं आया. लेकिन रात करीब साढ़े 8 बजे मजदूरी कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे दो जनों पर पैंथर ने फिर से हमला बोल दिया. जिसमें दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हमले में बाइक सवार कोलखंडा निवासी वालचंद परमार और बसंत परमार गंभीर घायल हो गए. सिर, हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह चोटें आई. हमले के बाद अंधेरा होने के कारण पैंथर गायब हो गया. घायलों को डूंगरपुर अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें- अजमेर में नहीं थम रहा कौओं की रहस्यमय मौतों का सिलसिला
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने से ही डर रहे हैं. पूर्व सरपंच ईश्वरलाल परमार ने बताया कि गांव में करीब 3-4 पैंथर है जो अक्सर दिखाई देते हैं. पूर्व में भी गांव की भेड़-बकरियों व मवेशियों के शिकार कर चुके हैं. इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है, लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है.