ETV Bharat / state

डूंगरपूरः दो बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत, 3 घायल - sagvada refer

डूंगरपूर के आसपुर में दोवड़ा थाना क्षेत्र के मोवाई मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने सामने भिंड़त हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य बाइक पर सवार पिता सहित दो भाई-बहन घायल हो गए. घायलों को सागवाड़ा रेफर किया गया है.

One youth died, three injured-in-two-bike-collisions
दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:01 PM IST

आसपुर (डूंगरपूर). दोवड़ा थाना क्षेत्र के मोवाई मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वही एक अन्य बाइक पर सवार पिता सहित दो भाई बहन भी घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई.

दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

धाणी तालाब निवासी महेंद्र (25) पुत्र नाथू मीणा बाइक लेकर रामगढ़ मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प की तरफ जा रहा था. वहीं डूंगरपूर से वसुंधर छोटी निवासी भेरा (40) पुत्र कोदर दायमा अपने पुत्र दिलीप (13) और पुत्री कल्पना (19) के साथ आ रहा था. मोवाई मोड़ के निकट दोनों की बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई. जोरदार टक्कर में चारों बुरी तरह से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को 104 नंबर वाहन की मदद से बनकोड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल भेरा, कल्पना और दिलीप के प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महेंद्र का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दोवड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल पाटिदार, प्रधान चिमनलाल मीणा, लाखनसिंह भी मौके पर पहुंचे मामले की जांच की.

यह भी पढ़ें : भरतपुरः भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

पूर्व सरपंच लकमा मीणा ने बताया कि महेंद्र परिवार में सबसे छोटा था और माता पिता के साथ ही रहता था. छोटा-मोटा धंधा कर परिवार का पालन पोषण करता था. उसकी डेढ़ वर्ष की पुत्री भी है. मासूम के सिर से पिता का साया उठ जाने ग्रामीण भी गमगीन है.

आसपुर (डूंगरपूर). दोवड़ा थाना क्षेत्र के मोवाई मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. वही एक अन्य बाइक पर सवार पिता सहित दो भाई बहन भी घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई.

दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

धाणी तालाब निवासी महेंद्र (25) पुत्र नाथू मीणा बाइक लेकर रामगढ़ मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प की तरफ जा रहा था. वहीं डूंगरपूर से वसुंधर छोटी निवासी भेरा (40) पुत्र कोदर दायमा अपने पुत्र दिलीप (13) और पुत्री कल्पना (19) के साथ आ रहा था. मोवाई मोड़ के निकट दोनों की बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई. जोरदार टक्कर में चारों बुरी तरह से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को 104 नंबर वाहन की मदद से बनकोड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल भेरा, कल्पना और दिलीप के प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महेंद्र का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दोवड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल पाटिदार, प्रधान चिमनलाल मीणा, लाखनसिंह भी मौके पर पहुंचे मामले की जांच की.

यह भी पढ़ें : भरतपुरः भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

पूर्व सरपंच लकमा मीणा ने बताया कि महेंद्र परिवार में सबसे छोटा था और माता पिता के साथ ही रहता था. छोटा-मोटा धंधा कर परिवार का पालन पोषण करता था. उसकी डेढ़ वर्ष की पुत्री भी है. मासूम के सिर से पिता का साया उठ जाने ग्रामीण भी गमगीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.