डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नया बस स्टैंड के पास चुनावी हार को लेकर सरपंच प्रत्याशी रहे एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें, कि हाल ही में संपन्न हुआ पंचायती राज चुनाव में कई प्रत्याशी अपनी हार नहीं पचा पा रहे है और इसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है. ग्राम पंचायत पीपलदा में दिनेश सरपंच उम्मीदवार था, लेकिन वह चुनाव हार गया. इस हार के कारण वह खफा था. ऐसे में दिनेश अपने 15-20 साथियों को लेकर गांव में लोगों से आए दिन मारपीट करता था, जिससे गांव के लोग भयभीत थे. वहीं, बुधवार शाम के समय दिनेश ने फोन करके धूलेश्वर और उसके कुछ साथियों को मिलने के लिए डूंगरपुर बुलाया और फिर मारपीट शुरू कर दी. इससे रेती स्टैंड के पास माहौल खराब हो गया.
पढ़ें- ACB कार्रवाई की भनक लगते ही भागा चौकी प्रभारी, टीम ने 6 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा
मारपीट की घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां धूलेश्वर की हालात गंभीर बनी हुई है. धुलेश्वर के परिजनो ने बताया कि आरोपी दिनेश का भाई बाबूलाल माथुगामड़ा पाल पंचायत का सरपंच है और उसी के अवैध शराब के ढाबे पर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पंहुची और जांच की जा रही है.