डूंगरपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध देशी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किया गया है. वहीं स्पेशल पुलिस टीम को गुरुवार दोपहर के समय मुखबिर से सूचना मिली कि सागवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के दाता री ढाणी ढाबे पर एक व्यक्ति है, जिसके पास अवैध देशी पिस्टल के साथ दो कारतूस भी है. सूचना के अधार पर जिला स्पेशल टीम के सीआई अजयसिंह राव, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिह, कांस्टेबल नवीन, महावीर, सोहन, मुकेश व पंकज की टीम होटल पर पहुंची.
जहां पुलिस को देखते ही एक युवक वहां से भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई. साथ ही पुलिस ने अपराधी के पास से लेदर कवर के साथ 2 कारतूस भी जब्त किए है. लेकिन उसके पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने आरोपी से उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम हेमेंद्र सिंह बताया.
पढ़ें: बीकानेर में ACB की एक दिन में 2 बड़ी कार्रवाई, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
इसके बाद डीएसटी ने युवक को सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई उनकी ओर से की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका रही. पुलिस की पूछताछ में अब तक युवक ने दो साल पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर से करीब 15 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लाने की बात कही है. फिलहाल अभी पूरे मामले की जांच जारी है.