डूंगरपुर. कोरोना संक्रमित होने के बाद अकसर मरीज मानसिक तनाव में आ जाता है. अस्पतालों में मरीजो की भीड़ और कई बार बेहतर सुविधाओ के आभाव में मरीज का तनाव और बढ़ जाता है. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए डूंगरपुर में नगर परिषद और प्रशासन ने मिलकर एक मॉडल कोविड अस्पताल तैयार किया है, जहां मरीजों को इलाज के साथ ऐसा वातावरण और सुविधाए मिल रही है, जिससे वे तनावमुक्त होकर शुद्ध वातावरण में इलाज करवा रहे है.
डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से तैयार कराया गया वृद्धाश्रम भवन है. वसुंधरा विहार कॉलोनी के प्राकृतिक वातावरण में बने इस आलीशान भवन में अब 100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल चल रहा है. इस भवन में अटेच टॉयलेट वाले 25 कमरे और 2 बड़े हॉल है. भवन के साफ-सुथरे कमरों में अब कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है और चिकित्सा विभाग की ओर से नियुक्त किए डॉक्टर एवं स्टाफ उनका इलाज कर रहे है. मरीजो की सुविधा और मनोरंजन के लिए नगर परिषद ने भवन में म्यूजिक सिस्टम, टीवी, किताबे और इंडोर गेम्स की सुविधाए भी उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा सुबह शाम पोष्टिक भोजन और योग करने के लिए आवश्यक सुविधाए भी मरीजो को दी जा रही है.
पढ़ें- NDRF-SDRF की तकनीक हुई नाकाम तो 'देसी जुगाड़' से बची 90 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम की जान
भवन के बीच बना है गार्डन
भवन के बीचो-बीच बने गार्डन में मरीज टहलते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे है. यहां भर्ती मरीजो का कहना है कि उन्हें यहां घर से भी ज्यादा अच्छा माहौल और साथ में इलाज भी मिल रहा है, जो उनके जल्द ठीक होने में सहायक सिद्ध हो रहा है. इन सुविधाओ के लिए मरीज प्रशासन, नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग का आभार जता रहे है.
प्रयास ऐसा की बेहतर सेवाएं मिले
बहरहाल कोरोना की दूसरी लहर से लोगो को बचाने और संक्रमित मरीजो के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन और डूंगरपूर नगरपरिषद पूरी तरह से गंभीर और संवेदनशील है. वहीं डूंगरपूर नगरपरिषद की ओर से वृद्धाश्रम में तैयार मॉडल कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजो को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के साथ ही मरीजों के मानसिक तनाव को दूर कर उन्हें स्वस्थ्य करने का प्रयास किया जा रहा है. खैर शहर में खाली पड़े वृद्धाश्रम भवन का प्रशासन और नगर परिषद ने मिलकर बेहतर उपयोग किया. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी पूरी शिद्दत से मरीजों की सेवा में जुटा हुआ है.