ETV Bharat / state

डूंगरपुर: हाइवे पर उपद्रव मामला, मुख्य आरोपी गुजरात की दढवाव पंचायत के सरपंच सहित 2 आरोपी प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार - sarpanch of Dadhavav Panchayat

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही सामान्य वर्ग की 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी अभ्यर्थियों की ओर से एनएच 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाला था. इस दौरान 24 से 27 सितंबर 2020 को उपद्रव भड़का और हाइवे जाम, लूटपाट, तोड़-फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी.

Nuisance case on highway in dungarpur, dungarpur Nuisance case on highway, Main accused arrested dungarpur, sarpanch of Dadhavav Panchayat, kankri dungri protest dungarpur
डूंगरपुर हाइवे पर उपद्रव मामला
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:17 PM IST

डूंगरपुर. नेशनल हाइवे 8 पर चार महीने पहले हुए उपद्रव मामले में मुख्य आरोपी गुजरात के दढवाव पंचायत के सरपंच सहित 2 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हाइवे पर उपद्रव को भड़काने के साथ ही चक्काजाम ओर सरकारी संपत्ति की नुकसान पंहुचाने सहित कई गंभीर आरोप हैं.

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही सामान्य वर्ग की 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी अभ्यर्थियों की ओर से एनएच 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाला था. इस दौरान 24 से 27 सितंबर 2020 को उपद्रव भड़का और हाइवे जाम, लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पड़ोसी राज्य गुजरात के दढवाव के सरपंच गणपत भाई ने हाइवे जाम, लूटपाट व आगजनी के लिए भड़काऊ भाषण दिया था.

पढ़ें- डूंगरपुर: राशन विक्रेता संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया धरना-प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा करने की लगाई गुहार

हाइवे पर उपद्रव की घटना को लेकर सरपंच गणपत भाई के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि आरोपी दढवाव सरपंच गणपत भाई और अजय फलेजा निवासी रतनपुर को बुधवार को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी सरपंच गणपत भाई से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं उपद्रव मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डूंगरपुर. नेशनल हाइवे 8 पर चार महीने पहले हुए उपद्रव मामले में मुख्य आरोपी गुजरात के दढवाव पंचायत के सरपंच सहित 2 आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर हाइवे पर उपद्रव को भड़काने के साथ ही चक्काजाम ओर सरकारी संपत्ति की नुकसान पंहुचाने सहित कई गंभीर आरोप हैं.

शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रही सामान्य वर्ग की 1167 पदों को एसटी अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर एसटी अभ्यर्थियों की ओर से एनएच 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी पर पड़ाव डाला था. इस दौरान 24 से 27 सितंबर 2020 को उपद्रव भड़का और हाइवे जाम, लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. इस मामले में पड़ोसी राज्य गुजरात के दढवाव के सरपंच गणपत भाई ने हाइवे जाम, लूटपाट व आगजनी के लिए भड़काऊ भाषण दिया था.

पढ़ें- डूंगरपुर: राशन विक्रेता संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया धरना-प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा करने की लगाई गुहार

हाइवे पर उपद्रव की घटना को लेकर सरपंच गणपत भाई के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि आरोपी दढवाव सरपंच गणपत भाई और अजय फलेजा निवासी रतनपुर को बुधवार को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी सरपंच गणपत भाई से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं उपद्रव मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.