डूंगरपुर. भाजपा की ओर से रविवार को राज्य सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपने कर्मों की वजह से जाएगी और अगली सरकार भाजपा की आएगी, ये जनता ने तय कर लिया है.
उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनता आर्थिक तंगी झेल रही है और दूसरी ओर सरकार ने बिजली बिलों को बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है. प्रदेश में बिजली 8 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. वहीं, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यो में बिजली 3 से 4 रुपये प्रति यूनिट ही है. इसके अलावा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में भी फैल साबित हुई हैं. ढाई साल में अब तक किसी को रोजगार नहीं दिया और ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला.
सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पंहुच गया है. हत्या, लूटपाट, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन सरकार वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में प्रदेश में लोगों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के बाद से लड़खड़ा रही है. कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच लड़ाई तो कभी मंत्री और विधायक आमने-सामने लड़ रहे हैं. सरकार जैसे-तैसे जोड़ तोड़कर चल रही है और ये ज्यादा दिनों तक चलने वाला भी नहीं है. इसलिए यह सरकार कभी भी जा सकती है.
पढ़ें: Special: कोटा में PWD से तेज निकला UIT, मेडिकल कॉलेज में तय समय में पूरा कर रहा तीन गुना काम
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व राजस्थान में भी अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी, ये प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है. सांसद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जो वैक्सीन दी, इसमें गहलोत सरकार ने मिस मैनेजमेंट के चलते 10 लाख 50 हजार डोज खराब हुई और फिर कहते हैं कि केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिल रही. ये राज्य सरकार का कुप्रबंधन है.