डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर शराब से भरी एक इनोवा कार को जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, मुखबिर के जरिए रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर में नाकेबंदी कर दी गई. इस दौरान उदयपुर की ओर से मुखबीर के बताए अनुसार एक कार आते हुए नजर आई. पुलिस ने इनोवा कार को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में बने एक गुप्त बॉक्स में शराब की बोतल छिपाकर रखी हुई थी.
यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का सिपाही कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस ने कार से करीब 3 लाख 30 हजार रुपये कीमत की महंगी ब्रांड की 118 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है. पुलिस ने मामले में जयपुर निवासी आरोपी शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.